उत्तराखंड में 29 तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

अन्य राज्य देश
Spread the love

उत्तराखंड। दुखद खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से आयी है, जहां रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है।

यमुनोत्री एनएच-94 पर डामटा से दो किलोमीटर आगे जानकीचट्टी के पास यात्रियों से भरी एक बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

हादसे में 25 लोगों की मौत हो गयी, जबकि घायलों को अस्पताल भेजा गया है। उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

घटना के बाद उत्तरकाशी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चला रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख प्रकट किया और कहा कि उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है।