नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा के बाद अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। कोरोना की वजह से दिल्ली में हर साल लगने वाले अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले को स्थगित कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा के कारण पुस्तक मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के प्रगति मैदान में 8 से 16 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला लगने वाला था। नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) ने मेले के स्थगित करने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि ओमिक्रोन वैरिएंट बढ़ते मामलों को देखते यह निर्णय लिया गया है। विश्व पुस्तक मेले के स्थगन पर नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) के चेयरमैन ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस मेले की अनुमति नहीं दी।