कोरोना का कहर: द‍िल्‍ली में प‍िछले 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत, 10,665 नए मामले

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। द‍िल्‍ली में ओम‍िक्रॉन तेजी से फैल रहा है और कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हर रोज तेजी के साथ बढ़ने लगा है। इसके पीछे बड़ी वजह यह है क‍ि अब ओम‍िक्रॉन वेर‍िएंट कम्‍युन‍िटी स्‍प्रेड कर चुका है। इसका बड़ा उदाहरण यह है क‍ि प‍िछले 24 घंटे में कोरोना संक्रम‍ित मरीजों का आंकड़ा 10,665 र‍िकॉर्ड क‍िए गए है। साथ ही मौतों का आंकड़ा भी तेजी के साथ बढ़ा है। कल मंगलवार को जहां 3 मरीजों की जान गई थी। आज बुधवार को यह आंकड़ा 8 पहुंच गया है।

नए मरीजों के आने के बाद अब बुधवार को संक्रम‍ण दर 10 फीसदी को भी पार करते हुए 11.88 % हो गई है। कुल संक्रम‍ित मरीजों की संख्‍या भी 23,307 हो गई है. कुल 89742 लोगों ने अपनी कोरोना जांच करवाई है। वहीं र‍िकवर करने वालों का आंकड़ा 2,239 र‍िकॉर्ड क‍िया गया है। होम आइसोलशन में मरीजों की संख्‍या भी बढ़कर 11,551 हो गई है। अस्‍पताल में मरीजों की भर्ती भी अब बढ़ने लगी है और यह अब 782 हो गई है।