अचानक बढ़े कोरोना के मामले, जांच हुई तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

देश बिहार
Spread the love

समस्‍तीपुर। कोरोना के मामले में अचानक बढ़ गये। इससे स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के होश उड़ गये। फिर विभाग ने इसकी जांच कराई। जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए। यह मामला बिहार के समस्‍तीपुर जिले के कल्‍याणपुर पीएचसी का है।

जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच कराई जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लक्ष्य तय किया गया हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी को जांच का लक्ष्‍य दिया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य कर्मी फर्जीवाड़ा किया गया। दरअसल, समस्‍तीपुर के कल्‍याणपुर में एक ही दिन में 115 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। अचानक संक्रमित मरीज की संख्‍या में अप्रत्याशित वृद्धि के बाद जांच के लिए टीम का गठन किया गया। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

जांच में पता चला कि कल्याणपुर पीएचसी में पदस्थापित लैब टेक्नीशियन दिनेश झा ने यह फजीवाड़ा किया है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए उनसे जांच के बाद कंटेनर में फेंके गए स्वाब का दोबारा अलग-अलग सैंपल बनाकर आरटी पीसीआर के लिए भेज दिया। इससे अचानक पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या में वृद्धि हो गई।

मामला सामने आने के बाद लापरवाह स्वास्थ्य कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। उसके विरुद्ध कल्याणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई। आगे की कार्रवाई की जा रही है।