दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में हुआ कोरोना विस्फोट! 42 हुए कोविड पॉजिटिव

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। इस बीच दिल्ली स्थित बीजेपी ऑफिस में कोरोना बम फूटा है। चुनावी मौसम के बीच बीजेपी दफ्तर में एक साथ 42 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

बीजेपी ऑफिस में पार्टी प्रवक्ता के अलावा ऑफिस में काम करने वाले, कई कैंटीन कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा बीजेपी के कई दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

कल के मुकाबले 26 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं, वहीं देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की तादाद लगभग दो लाख के करीब पहुंच चुकी है। देश के 5 चोटी के राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। वहीं दिल्ली दूसरे नंबर पर। मंगलवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 21,259 नए कोरोना मामले सामने आए। साथ ही एक दिन में 23 मरीजों की मौत की भी पुष्टि की गई है।