कोल इंडिया अध्‍यक्ष ने की सीएमपीडीआई की समीक्षा, दिए कई निर्देश

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया अध्‍यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने सीएमपीडीआई की समीक्षा रांची स्थित मुख्यालय में शनिवार को की। सीएमडी मनोज कुमार ने कंपनी की उपलब्धियों सहित इंटरप्राइज रिर्सोस प्लानिंग (ईआरपी) के अनुपालन, ड्रोन से संबंधित सत्यापन का अध्ययन/स्थिति, ई-ऑक्शन स्टेटस एवं ब्लास्टिंग और ब्लास्टिंग रहित खनन पद्धति (एक्सेंट्रिक रीपर के साथ) के बीच लागत की तुलना जैसे बिन्दुओं पर जानकारी दी।

इस मौके पर अग्रवाल ने कोल इंडिया की फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी) परियोजना के कार्यान्वयन में सीएमपीडीआई द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने बैठक में लिए गए निर्णयों के अलावे सीएमपीडीआई को ईआरपी के कार्यान्वयन को और प्रभावी बनाने के लिए यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। ईआरपी के विभिन्न मॉड्यूल ऑनर के रूप में कार्य करने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) एके राणा, निदेशक (तकनीकी/ईएस/सीआरडी) एसके गोमास्ता, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा सहित महाप्रबंधक/ विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। इसके अलावा सभी क्षेत्रीय संस्थान के प्रमुख/प्रतिनिधि वीसी के माध्यम से जुड़े थे।