सीएसआर के तहत दिव्‍यांगों को निःशुल्क उपकरण देगा सीएमपीडीआई

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई वित्तीय वर्ष 2021.-22 के लिए अपने सीएसआर प्रोजेक्ट्स के तहत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण करेगा। इसके लिए तीन-दिवसीय परीक्षण शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर और रांची जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है।

कांके प्रखंड परिसर में 27 जनवरी और नगड़ी प्रखंड परिसर में 28 जनवरी को लाभुकों की पहचान के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, मानसिक दिव्यांगों के लिए किट, कुष्ठ रोगियों के लिए किट, दृष्टिबाधितार्थ फोल्डिंग छड़ी जैसे सहायक उपकरणों का नि:शुल्क वितरण फरवरी के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा।

कांके प्रखंड विकास पदाधिकारी सिलवंत कुमार भट्ट, सीडीपीओ कांके श्रीमती मालती, सदर अस्पताल के डॉ कृति सिन्हा (ईएंडटी), डॉ वत्सल लाल (आई) एवं डॉ प्रभात (ऑर्थो) ने इस शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।

इस मौके पर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम की ओर से श्रीमती निवेदिता (पीएंडओ), अभिलाष पति (ऑडियोलॉजिस्ट), विकास कुमार (मार्केटिंग) और वीके यादव (मार्केटिंग) एवं सीएमपीडीआई के ओर से मुख्य प्रबंधक (सीएसआर) सुमन रस्तोगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।