प्रतियोगिता के विजेता को सीएमपीडीआई सीएमडी ने किया सम्‍मानित

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दिसंबर, 2021 में कई प्रतियोगिताएं की गई थी। इस क्रम में ‘पोस्टर डिजाइनिंग’ और ‘सीएमपीडीआई द्वारा की गई सीएसआर गतिविधियों पर टैगलाइन लिखने’ जैसी प्रतियोगिता ऑनलाइन हुई थी। पोस्टर डिजाइनिंग का थीम ‘द चेजिंग फेस ऑफ इंडिया’ था।

पोस्टर डिजाइनिंग प्रतियोगिता के विजेता शुभोमय सिन्हा, श्रीमती प्रियंका भट्टा एवं सिद्धार्था थे। टैगलाइन राइटिंग प्रतियोगिता की विजेता श्रीमती सफीना एवं श्रीमती निकिता जालान थीं। शुक्रवार को सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार और निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा ने सभी को सम्मानित किया।