रांची। वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर के बीच झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास जारी है। इस कड़ी में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक स्वास्थ्य से संबंधित आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है, ताकि लोगों को उनके घर के निकटवर्ती अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर चिकित्सीय लाभ मिल सके।
यह बातें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं। श्री सोरेन बुधवार को पाथ ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से राज्य के विभिन्न अस्पतालों में सात नये पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के ऑनलाइन उद्घाटन के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो भी स्वास्थ्य संरचनाएं खड़ी की गयी हैं, इसका कोरोना महामारी के अलावा भविष्य में भी बेहतर इस्तेमाल हो, इसे सुनिश्चित करना जरूरी है।
पाथ संगठन के सहयोग से रांची के सदर अस्पताल में दो, जमशेदपुर के मर्सी हॉस्पिटल में एक, रामगढ़ ट्रॉमा सेंटर में एक, देवघर सदर अस्पताल में एक और चाकुलिया (पूर्वी सिंहभूम) तथा कुचाई (सरायकेला- खरसावां) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक-एक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाये गये हैं।