रांची। एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान कार सवार युवकों ने दरोगा के साथ गाली गलौज और मारपीट की। वे होंडा सिटी कार में सवार थे। घटना झारखंड की राजधानी रांची के हरमू रोड में रविवार की रात घटी।
जानकारी के मुताबिक घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के पास पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान दरोगा संजय यादव के साथ होंडा सिटी कार में सवार युवकों ने गाली गलौज और मारपीट की।
युवकों ने दारोगा को वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी। फिलहाल वे पुलिस हिरासत में हैं। युवकों की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।