चंडीगढ़ मेयर पद के चुनाव में बीजेपी ने आप उम्मीदवार को एक वोट से हराया

अन्य राज्य देश
Spread the love

चंडीगढ़। चंडीगढ़ का मेयर पद बीजेपी ने जीत लिया है। यह चुनाव बेहद कांटे का रहा, जिसे बीजेपी की उम्‍मीदवार सरबजीत कौर ने मात्र एक वोट से जीता। 35 पार्षद वाले चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी के पास 14, बीजेपी के पास 13, कांग्रेस के पास 7 और अकाली दल का एक पार्षद है, लेकिन मतदान के दौरान कुल 28 वोट ही पड़े।

बीजेपी और आप के पक्ष में 14-14 वोट आए लेकिन आम आदमी पार्टी के एक वोट को अयोग्य घोषित कर दिया गया। बीजेपी के पक्ष में 13 पार्षदों के अलावा चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर का भी एक वोट गया। एक वोट के अयोग्य घोषित करने के कारण आम आदमी पार्टी के पक्ष में 13 ही वोट पड़े।

आप नेता राघव चड्डा ने इस बारे में कहा कि आज एक बात मेयर चुनाव से साफ हो गई है कि भाजपा और कांग्रेस ने एक गुप्त गठबंधन करके इस चुनाव को लड़ा है। दोनों पार्टियों ने एक हिडेन गठबंधन करके अपने गठबंधन का मेयर चंडीगढ़ में बनाया है।