नई दिल्ली। बड़ी खबर यह आ रही है कि पिछले दो दिन से परीक्षार्थियों के विरोध-प्रदर्शन के बाद रेलवे ने आखिरकार एनटीपीसी और ग्रुप डी (श्रेणी-1) की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है। रेलवे का यह फैसला आंदोलनकारी परीक्षार्थियों की बड़ी जीत माना जा रहा है।
रेलवे ने प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच के लिए एक समिति बनाई है। ये समिति विरोधी छात्रों की आपत्तियां सुनेगी और इन पर विचार करने के बाद अपनी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंपेगी। यहां बता दें कि आरआरबी के फैसले का असर पूरे देश में फैलने लगा था। गुस्साये अभ्यर्थियों ने 26 जनवरी 2022 को एक विशाल आंदोलन करने का एलान किया था।
रेल रोको आंदोलन को देशव्यापी बनाने के लिए मैसेज को ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों के पास भेजा जा रहा था। अभ्यर्थियों ने इस आंदोलन के माध्यम से एनटीपीसी रिजल्ट में संशोधन, आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा से सीबीटी-2 हटाने की मांग और रेलवे भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने सहित अन्य मुद्दों पर रेल चक्का जाम करने का फैसला किया था।