यूट्यूब पर वायरल हुई ‘बहू’, अब तक देख चुके हैं लाखों लोग

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। यूट्यूब पर ‘बहू’ वायरल हो गई है। इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। अब भी देख सकते हैं। जी हां, यहां बात हो रही है भोजपुरी सिंगर और एक्टर दीपक दिलदार की फिल्म ‘बहू’ की। निर्माताओं के मुताबिक इसे अब तक 1 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। यह फिल्म रिशु भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुई है।

फिल्म के निर्माता बजरंगी कुमार पासवान (बागी) और निर्देशक नवजोत पोद्दार हैं। इसका निर्माण आयुष फिल्म्स एंटरटेनमेंट ने किया है। दीपक ने कहा कि ‘बहू’ एक बार नहीं बार-बार देखी जानी वाली फिल्म है। यह सामाजिक रिश्तों और बुनयादी पारिवारिक संबंधों को जोड़ने वाली फिल्म है। हम सबों ने इसके लिए बेहद मेहनत की थी।

दीपक ने कहा कि इस फिल्म में मेरे साथ मुख्य भूमिका में विमल पांडेय, प्रिया झा, माही सागर, हेमलता, अनूप अरोड़ा जैसे दिग्गज कलाकार हैं। संवाद से लेकर संगीत तक सब कुछ कर्णप्रिय है। म्यूजिक अमन श्लोक और गीत बजरंगी कुमार बागी ने तैयार किया है।