नई दिल्ली। होबर्ट में खेले डे-नाइट एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 146 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से एशेज सीरीज अपने नाम कर ली।
अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य मिला था। हालांकि, इंग्लिश टीम 124 के स्कोर पर सिमट गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली (36) ने सबसे अधिक रन बनाए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 12 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन ट्रेविस हेड (101) और कैमरून ग्रीन (74) की बदौलत उन्होंने 303 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 188 पर समाप्त हुई थी। दूसरी पारी में इंग्लिश गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 155 रनों पर रोक दिया था। हालांकि, इंग्लैंड की टीम 124 पर सिमट गई। पैट कमिंस ने मैच में सात विकेट लिये।
बता दें, इंग्लैंड की टीम शुरुआती तीन मैच हार कर पहले ही सीरीज गंवा चुकी थी। जबकि सिडनी में खेला गया चौथा मैच ड्रा रहा था। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविड हेड को ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ चुना गया। हेड ने इस टेस्ट सीरीज में खेले चार मैचों की 6 पारियों में 59.50 की औसत से 357 रन बनाए थे। पांचवें मैच के लिए हेड को मैन आफ द मैच’ भी चुना गया।