केरल। केरल की सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली पहली महिला बिंदू अम्मिनी पर हमला हो गया है। 2018 में दलित महिला एक्टिविस्ट बिंदू अम्मिनी इस मंदिर में घुसी थीं। नॉर्थ केरल के कोझिकोड में बिंदू अम्मिनी पर हमला किया गया है।
पुलिस के पास दर्ज शिकायत में बिंदू अम्मिनी ने कहा है कि एक शख्स ने बिना वजह उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से वो सड़क पर गिर गईं। अम्मिनी ने संघ परिवार से जुड़े संगठनों पर इस हमले का आरोप लगाया है। पिछले महीने एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी थी। जिसके बाद से वो अस्पताल में भर्ती थीं।