नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगा। आयोग दोपहर 3.30 बजे गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा।
उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने नए नियम लागू किए हैं। राज्य में सभी राजनीतिक रैलियां और विरोध प्रदर्शन 16 जनवरी तक प्रतिबंधित रहेंगे। सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी 16 जनवरी तक बंद रहेंगे।