
मुंबई। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। हाल ही में इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छुआ था। ‘पुष्पा’ 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
अपनी रिलीज के 29 दिनों में फिल्म ने कमाई का यह रिकॉर्ड बनाया है। इसी के साथ यह टॉलीवुड की चौथी फिल्म बन गई है, जिसने 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री की है। इस फिल्म की सफलता ने अल्लू की मार्केट वैल्यू को भी बढ़ा दिया है।
फिल्म ने पहले सप्ताह में 174.80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने केवल 57.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे सप्ताह में यह फिल्म 48.90 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई। वहीं, चौथे सप्ताह में इसकी कमाई 18.75 करोड़ रुपये रही। अब दर्शकों की उत्सुकता इसके दूसरे भाग ‘पुष्पा: द रूल’ को लेकर बढ़ गई है। जिसे 17 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।