धूम मचाने आ रहे हैं अक्षय कुमार और इमरान हाशमी, देखें वीडियो

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। दक्षिण के सुपरस्टार और निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन और मैजिक फ्रेम्स धर्मा प्रोडक्शंस के साथ अपनी पहली हिन्‍दी फिल्‍म की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्‍होंने केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ मिलकर ड्रामा-कॉमेडी फिल्म ‘सेल्फी’ की घोषणा की है। बता दें कि यह सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है।

अक्षय और इमरान को पहली बार एक साथ स्क्रीन पर जादू करते देखना दर्शकों के लिए अविश्वसनीय रूप से रोमांचक होगा। एक अनूठी कहानी दर्शकों के लिए लिखी गई है, जो उन्हें ड्रामा से भरपूर एक सफर पर ले जाती है। उम्मीद की जा रही है कि दर्शक इस हल्की-फुल्की फिल्म को पसंद करेंगे।

फिल्‍म ‘सेल्फी’ राज मेहता द्वारा निर्देशित है। स्वर्गीय अरुणा भाटिया, हिरू यश जौहर, सुप्रिया मेनन, करण जौहर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अपूर्व मेहता और लिस्टिन स्टीफन द्वारा निर्मित है। फिल्‍म, 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।