ड्रग्स केस में अकाली विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया को मिली अग्रिम जमानत

अन्य राज्य देश
Spread the love

पंजाब। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से ड्रग्स केस में अकाली दल के विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया को अग्रिम जमानत मिल गई है। इसके साथ ही अकाली दल के नेता को अदालत ने जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है।

जस्टिस लिजा गिल ने कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया को ड्रग्स केस की जांच से जुड़ना होगा। विधायक एवं पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया कई दिनों से गिरफ्तारी से बचते रहे हैं। उनके खिलाफ नारकोटिक्स केस में मामला दर्ज किया गया था। 20 दिसंबर को मामला दर्ज होने के बाद से ही वह लापता चल रहे थे और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में नाकाम रही थी।

इस बीच मोहाली अदालत ने उनकी अग्रिम बेल की मांग को खारिज कर दिया था। इसके बाद मजीठिया ने हाई कोर्ट का रुख किया गया था। वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी और आरएस चीमा ने मजीठिया का केस लड़ा था। वकीलों ने सवाल उठाया कि राजनीतिक कारणों से अब केस दर्ज किया गया है। मजीठिया के वकीलों ने कहा कि उनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं रहा है। वह मुख्यधारा के नेता रहे हैं और जांच से जुड़ने के लिए तैयार थे।