बिहार के नालंदा में बेखौफ बदमाश ने पत्रकार को मारी गोली, वजह हैरान करने वाली

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। इसी कड़ी में नालंदा जिले में बेखौफ एक अपराधी ने शनिवार को पत्रकार रवि कुमार को गोली मार दी। घटना हरनौत थाना क्षेत्र के जोरापुर गांव की बतायी जा रही है। गंभीर अवस्था में पत्रकार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाबत बताया जा रहा है कि पत्रकार ने एक युवक को चोरी न करने की सलाह दी थी। इससे नाराज होकर बदमाश ने पत्रकार को गोली मार दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि बदमाश को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।