दिल्ली में 6 बड़े अस्पतालों के 750 डॉक्टर्स कोविड पॉजिटिव

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर में आम जनता के साथ ही कोरोना वॉरियर्स भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। वर्तमान में दिल्ली के 6 प्रमुख अस्पतालों में कम से कम 750 डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स कोरोना से संक्रमित हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश को हल्के लक्षण हैं, सभी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।

एक साथ इतने मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने से कामकाज प्रभावित हुआ है। अस्पतालों को नियमित क्लीनिक और सर्जरी को बंद करना पड़ा है। AIIMS सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जिसमें लगभग 350 रेजिडेंट डॉक्टर इस समय आइसोलेशन में हैं। कुछ फैकल्टी मेंबर्स और कई नर्स और पैरामेडिक्स भी कोविड पॉजिटिव हैं।

पिछले 24 घंटों में एम्स में 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद संक्रमित कर्मचारियों की संख्या 400 से अधिक हो गई है। वहीं लोक नायक अस्पताल को मुख्य रूप से ओमिक्रॉन के लिए तैयार किया गया है। यहां भी 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।