इंदौर। हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच और महिला थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए किया था, लेकिन अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में 10 लड़कियों और 8 लड़कों को गिरफ्तार किया गया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पकड़े गए लोगों में भाजपा की युवा शाखा के तीन पदाधिकारी भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता थे। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया है कि आरोपी एमपी के वन मंत्री विजय शाह के करीबी हैं, जो कि खंडवा के रहने वाले हैं। प्रदेश के इंदौर में विजय नगर के स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट में पकड़ाये तीन आरोपियों का कनेक्शन भाजपा से सामने आया है।