नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले हवा की रफ्तार से बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1796 नए मामले सामने आए हैं। 22 मई के बाद एक दिन में पहली बार इतने मरीज मिले हैं। 22 मई को 2260 मरीज सामने आए थे।
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.44% है जो 24 मई के बाद सबसे ज्यादा है। दिल्ली में इस समय कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 4410 है जबकि कोरोना संक्रमण के कारण यहां अब तक 25107 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।