अमेरिका। एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है, एक जूम कॉल का यह वीडियो एक दुःख भरी दास्तान है और एक अचंभित करने वाली खबर भी, दरअसल better.com नाम की कम्पनी के सीईओ विशाल गर्ग ने महज 3 मिनट की वीडियो कॉल के अंदर 900 लोगों की कम्पनी से छुट्टी कर दी।
कोरोना के बाद के हालात वैसे ही बहुत अच्छे नहीं है और ऊपर से इस तरह अगर जूम कॉल पर कुछ मिनटों में आपकी नौकरी चली जाए तो आपको कैसा लगेगा। नौकरीपेशा लोग इस वीडियो को देखकर घबराए हुए हैं और शेयर करते हुए लिख रहे हैं ऐसा किसी के भी साथ हो तो कितना बुरा है।
विशाल गर्ग एक भारतीय मूल के अमेरिकी व्यवसायी हैं, बेटर डॉट कॉम में एक जापानी कम्पनी का निवेश बताया जा रहा है और निकाले गए कर्मचारी कुल कर्मचारियों का 15 % हैं, इससे पहले 2020 में गर्ग ने कर्मचारियों को अच्छा काम न करने और उनका कुछ प्रोडक्शन न होने की बात कही।
जूम कॉल का वीडियो इन 900 कर्मचारियों में से ही किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया था जिसके बाद वह वायरल हो गया।