बिहार के बगहा में युवक ने पेट्रोल छिड़क खुद को किया आग के हवाले, देखें वीडियो

देश बिहार
Spread the love

बगहा। चौंकाने वाली खबर पश्चिमी चंपारण के बगहा से आयी है। यहां एक युवक ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया। आग लगाते हुए उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पड़ोसियों के बीच बचाव के बाद भी उसका आधा शरीर बुरी तरह झुलस गया है। आनन फानन में उसे स्थानीय पीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

घायल युवक की पहचान बगहा के सोनार पट्टी निवासी 28 साल के संजय कुमार सोनी पिता परशुराम सोनी के रूप में हुई है। डॉ. डीएस आर्या ने बताया कि एक युवक को गंभीर रूप से जलने की अवस्था में अस्पताल लाया गया था। आग से जलकर उसके शरीर का आधा हिस्सा झुलस चुका था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेतिया रेफर कर दिया गया।

जब युवक के आत्मदाह की कोशिश करने का वीडियो सीसीटीवी में खंगाला गया, तब उसमें उक्त युवक को स्पष्ट तौर पर बोतल में रखे पेट्रोल को शरीर पर छिड़कते देखा गया। फिर पेट्रोल छिड़क वह पास की गली में घुस गया, जहां आग लगाते एक पड़ोसी की उसपर नजर पड़ गई।

पड़ोसी उसे बचाने के लिए उसकी ओर लपका। फिर थोड़ी देर बाद युवक आग में लिपटा वहां से आते दिखाई दिया। पड़ोसी और परिजनों ने मिलकर आग बुझाया और फौरन उसे अस्पताल ले गये। समाचार लिखे जाने तक घटना की वजह का पता नहीं चल सका है।