इटली। कुछ हत्या के मामले इतने अजीब होते हैं कि यकीन ही नहीं हो पाता कि भला इतनी छोटी सी बात के लिए कोई किसी की जान कैसे ले सकता है? इटली का एक मर्डर केस इन दिनों सुर्ख़ियों में है। इसमें 80 साल के एक शख्स ने अपनी 61 साल की पत्नी का मर्डर कर दिया।
महिला ने अपने पति को क्रिसमस पर सेक्स के लिए सहमति दी थी। इसके बाद शख्स ने शक्तिवर्धक दवाई खाई। लेकिन दवा लेने के बाद पत्नी ने रोमांस से इंकार कर दिया था। इस कारण ही शख्स ने अपनी पत्नी की जान ले ली। 61 साल की नतालिया किरीचौक की छाती पर उसके पति 80 साल के वीटो संगिनी ने चार बार हमला किया था। इससे नतालिया की मौत हो गई।
नतालिया के बॉस ने पुलिस को खबर की और फिर डेड बॉडी को बरामद किया गया। जब शख्स से मर्डर का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वायग्रा खाने के बाद उसकी पत्नी ने सेक्स से इंकार कर दिया था। इसी वजह से उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।