थूका था थाना परिसर में, मिली बड़ी सजा

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के शहडोल में चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। इन्हें पान मसाला खाकर थाने के कैंपस को गंदा करने के कारण लाइन अटैच किया गया है।

एसपी अवधेश गोस्वामी गोहपारू थाने का मुआयना करने गए थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि थाना परिसर के अंदर जगह-जगह पान मसाला की पीक के दाग हैं। इसे देखकर एसपी ने पहले अपनी नाराजगी जताई फिर कार्यवाही की।

खबर के मुताबिक, एसपी गोस्वामी ने एसआई नंदकुमार कछवाहा, देवेंद्र सिंह, हवलदार प्यारे लाल सिंह, एएसआई दिनेश त्रिवेदी को थाने को गंदा करने व अनुशासनहीनता का जिम्मेदार मानते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच किया है। बता दें कि थाने परिसर में गंदगी को लेकर पहले भी इन्हें चेतावनी दी गई थी।