नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के हत्थे एक ऐसा शातिर चढ़ा है, जो एटीएम से पैसा तो निकाल लेता था, फिर रिफंड के जरिए बैंक से भी पैसा ले लेता था। उसने कई बैंकों को चूना लगाया है। इस शातिर का नाम अजरुद्दीन है और वह हरियाणा के मेवात का रहने वाला है।
अजरुद्दीन एटीएम के लूपहोल का फायदा उठाकर बैंक को चूना लगाता था। आरोपी अबतक बैकों के साथ लाखों की धोखाधड़ी कर चुका है, लेकिन अब वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने उसके पास से 17 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
आरोपी अजरुद्दीन पैसे निकालने के लिए एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड डालता, मशीन से जैसे ही पैसे बाहर आते थे वह उन्हें 15 सेकेंड तक वहीं होल्ड करके रखता था, यानी निकालता नहीं था। मशीन जैसे ही एरर दिखाती वह उन्हें झटके से निकाल लेता। इसके बाद बैंक में शिकायत करता कि मशीन से पैसे नहीं निकले। फिर बैंक उसे उतनी ही रकम रिफंड कर दिया करता।
हालांकि अजरुद्दीन को एक बार पैसा वापस भी करना पड़ा था। जब एक बैंक ने इस मामले की जांच की तो उसे ‘कवर नहीं खुला’ (पैसे लेकर आने वाला स्लॉट) का इश्यू दिखा जिसके बाद उसे राशि वापस करनी पड़ी।