coal_india

कोयला कामगारों के वेतन समझौते के वित्तीय पहलुओं पर विचार के लिए बनी समिति की बैठक 4 अगस्‍त को

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। कोयला कामगारों के वेतन समझौते के वित्तीय पहलुओं पर विचार के लिए बनी समिति की पहली बैठक 4 अगस्‍त को होगी। यह बैठक धनबाद स्थित बीसीसीएल मुख्‍यालय में 11 बजे से होगी।

जानकारी हो कि समिति का गठन 6 जुलाई, 2022 को हुआ था। इसमें प्रबंधन और यूनियनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। इसके अध्‍यक्ष बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता हैं।

हैदराबाद में जेबीसीसीआई की 1 जुलाई, 2022 की 5वीं बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया था। इस निर्णय के आलोक में प्रबंधन और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों की समिति बनाई गई। यह स‍मिति कोयला कामगारों के वेतन समझौते के वित्तीय पहलुओं पर विचार करेगी। इसके आधार पर जेबीसीसीआई में आगे विचार-विमर्श होगा।

कमेटी के अध्‍यक्ष बीसीसीएल के सीएमडी सह निदेशक वित्त समीरन दत्ता हैं। समिति के को-ऑर्डिनेटर कोल इंडिया के जीएम (एमपी एंड आइआर) अजय कुमार चौधरी हैं। यूनियन की तरफ से बीएमएस के सुरेंद्र कुमार पांडेय, एचएमएस के सिद्धार्थ गौतम, एटक के लखनलाल महतो और सीटू के डीडी रामानंदन हैं। समिति की बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी।