Update : सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शामिल 14 में से 13 कर्मियों की मृत्यु

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शामिल 14 में से 13 कर्मियों की मृत्यु की पुष्टि हो गई है। शवों की पहचान DNA टेस्टिंग के जरिए की जाएगी। इस मामले में सरकार कल संसद में बयान जारी कर सकती है। कुछ देर पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सीडीएस बिपिन रावत के निवास पर पहुंचे।

बतातें चलें कि सेना के इस हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बी साई तेजा और हवलदार सतपाल सहित करीब 14 लोग शामिल थे।

तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच नीलगिरी के घने जंगलों में यह हादसा हुआ है। हादसे में वायुसेना का MI-17V5 विमान था। जनरल रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनलर विपिन रावत के घर गये थे। जनरल के घर पर उनकी बेटी थी। उन्हें हिम्मत देने रक्षा मंत्री वहां पहुंचे। साथ ही विपिन रावत के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।