नीलगिरि की पहाड़ियों में कहां और कैसे क्रैश हुआ सेना का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर? जानें

अन्य राज्य देश
Spread the love

तमिलनाडु। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर Mi-17V5 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के कुछ अन्य अधिकारी समेत कुल 14 लोग सवार थे।

तमिलनाडु में ऊंटी के वेलिंगटन में एक डिफेंस स्टाफ कॉलेज है। आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। यहीं सीडीएस बिपिन रावत का कार्यक्रम आयोजित कराया गया था। इस कार्यक्रम में बिपिन रावत को लेक्चर देना था। सीडीएस रावत, सेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्टर कोयंबटूर के सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन की ओर जा रहे थे। इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस और उनकी पत्नी के अलावा ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी साथ थे। साथ ही 2 पायलट और अन्य लोग भी सवार थे।

खबरों के अनुसार, सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन की ओर जाते समय कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। तमिलनाडु में कुन्नूर से नीलगिरी के पहाड़ों की शुरुआत हो जाती है। इस इलाके को टी एस्टेट भी कहा जाता है।

इंडियन एयर फोर्स ने हादसे का कारण जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि वायुसेना की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही हादसे की पुख्ता वजह सामने आ पाएगी।