यूपी: मुस्लिम से हिंदू बने वसीम रिजवी ने दिया शिया वक्फ बोर्ड की सदस्यता से इस्तीफा

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। मुसलमान से हिंदू बने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी ने शिया वक्फ बोर्ड की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुतवल्ली पद से भी इस्तीफा दे दिया है। वक्फ एक्ट के तहत बोर्ड में सिर्फ शिया ही सदस्य रह सकता है। त्यागी ने बोर्ड की कार्रवाई से पहले ही इस्तीफा दे दिया है।

अपने पद से इस्तीफा देने के बाद वसीम रिज़वी ने कहा कि तथाकथित धर्म इस्लाम को मैं छोड़ चुका हूं। इसलिए मैंने आज शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य और सभी पदों को छोड़ दिया है। वसीम रिजवी ने कहा कि अब वहां हमारी कोई जरूरत नहीं इसलिए वह सभी पदों को त्याग कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी लोग उन्हें निशाना बनाना चाह रहे थे और बनाते इसलिए उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया। आपको बता दें कि हाल ही में वसीम रिजवी ने मुस्लिम धर्म त्यागकर सनातन धर्म अपना लिया है। साथ ही अपना नाम बदलकर “जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी” रखा है।