पैसों के लिए 14 बार ले ली कोरोना वैक्सीन, हुआ ऐसा अंजाम

दुनिया
Spread the love

इंडोनेशिया। दुनिया में पैसा कमाने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं। कई बार पैसों के लालच में लोग अपनी जान भी खतरे में डालने से पीछे नहीं हटते। इन दिनों कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में कई संस्थानों ने लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट जरुरी कर दिया है। अब लोग मज़बूरी में वैक्सीन ले रहे हैं।

मज़बूरी इसलिए कि कई लोगों के मुताबिक़, कोरोना की वैक्सीन जानलेवा है। ऐसे में वो वैक्सीन लेने से हिचक रहे हैं। अब जब कम्पल्सरी हो गया है तो लोग मज़बूरी में ही वैक्सीन लेने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इंडोनेशिया में रहने वाले इस शख्स का नाम अब्दुल रहीम है। ये शख्स इंडोनेशिया के साउथ सुलावेसी का रहने वाला है।

इस शख्स ने अभी तक कुल 16 कोरोना वैक्सीन लिया है। इसमें से 2 डोज शख्स ने अपने नाम से लिया है बाकी दूसरों के नाम से लिया गया है। मामला सामने आने पर पता चला कि ये शख्स दूसरों के नाम से वैक्सीन लेता था और फिर उसका सर्टिफिकेट पांच सौ से लेकर चार हजार तक में बेचता था।