नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना का कहर फिर से फैलना शुरू हो गया है। इस बार ओमिक्रॉन ने लोगों को डरा कर रख दिया है। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सिर्फ जरुरत के लिए घर से निकलने की सलाह दी गई है लेकिन लोग तो एन्जॉय करने के लिए भी बाहर जाने से नहीं हिचक रहे।
इस बीच खबर आई है कि वेल्स जे फ्लिंटशॉयर के बखले टाउन में लोग घरों में कैद हैं। जी नहीं, ये लोग कोरोना की वजह से नहीं, बल्कि एक गिलहरी की वजह से लॉकडाउन में हैं। जानकारी के मुताबिक़, इस गिलहरी ने अभी तक करीब 18 लोगों पर जानलेवा हमला किया है। ये सभी गिलहरी के अटैक से लहूलुहान हो गए।
लोग गिलहरी की वजह से इतने दहशत में थे कि घर से बाहर नहीं निकल रहे थे। इस खूनी गिलहरी के आतंक का शिकार बनी 29 साल की कोल। कोल की मां ने बताया कि अचानक ही गिलहरी उसकी बेटी पर कूद गई। उसके बाद गिलहरी ने कोल के हाथ में तीन बार काट लिया। कोल पर अटैक के बाद गिलहरी ने उसकी मां पर भी अटैक किया था।