ब्रिटेन। क्रिसमस पर ब्रिटेन के विंडसर कैसल में एक सिख युवक के तीर धनुष जैसे हथियार क्रॉसबो के साथ पकड़े जाने वाले वीडियो की पुलिस जांच कर रही है। ये वीडियो द सन अखबार को मिला थी जिसमें हुडी पहने हुए एक व्यक्ति ने मास्क लगाया हुआ था और उसके हाथ में क्रॉसबो था।
वीडियो में वो कैमरे की ओर मुखातिब होकर ये कह रहा है कि उसका इरादा ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ सेकेंड की हत्या करके बदला लेने का है। युवक 1919 में भारत के जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने पहुंचा था। हालांकि पुलिस ने संदिग्ध की पहचान को लेकर कुछ भी कहने से इनकार किया है। 19 साल के संदिग्ध पर मेंटल हेल्थ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।