रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों के कोच संयोजन में बदलाव किए गए हैं। यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल ने दी।
- ट्रेन संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से लागू होगा।
- ट्रेन संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस में 03 जनवरी, 2022 से लागू होगा।
- ट्रेन संख्या 12835 हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 09 जनवरी, 2022 से लागू होगा।
- ट्रेन संख्या 12836 यशवंतपुर-हटिया एक्सप्रेस में 11 जनवरी, 2022 से लागू होगा।
पहले इन ट्रेनों में जनरेटर यान का 01 कोच, एसएलआरडी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच, रसोई यान का 01 कोच यानी 22 कोच थे।
अब जनरेटर यान का 01 कोच, एसएलआरडी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 03 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच, रसोई यान का 01 कोच यानी 22 कोच होंगे।