jharkhand

झारखंड में दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे ये सरकारी ऑफिस, आदेश जारी

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड में दूसरे और चौथे शनिवार को ये सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। राज्य में टीकाकरण के कारण कोविड-19 के संक्रमण दर कमी आयी है। इसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। यह तत्‍काल प्रभाव से लागू है। इसका आदेश 22 दिसंबर को जारी कर दिया है।

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्‍त सचिव मनोज कुमार सिन्‍हा ने जारी आदेश में कहा है कि राज्य में टीकाकरण के कारण कोविड-19 के संक्रमण दर कमी आयी है। अतः विभाग के अंतर्गत समस्त कार्यालय प्रतिमाह द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

संयुक्‍त सचिव ने कहा कि तदनुसार विभाग के अंतर्गत समस्त कार्यालय प्रतिमाह द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को बंद रहेंगे। इस संदर्भ में 8 मई, 2021 को जारी आदेश इस हद तक संशोधित समझा जाय। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उक्त आदेश पर अपर मुख्य सचिव का अनुमोदन प्राप्त है।