प्रशांत अंबष्ठ
गोमिया (बोकारो)। चोरों के हौसले बुलंद हैं। वे शाम से अहले सुबह तक सीसीएल की कोलियरियों से ग्रेड वन कोयले की चोरी कर रहे हैं। हर दिन सैकड़ों टन कोयला चोरी हो रहा है। कंपनी के सुरक्षा कर्मी मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं। संसाधन नहीं होने का रोना रो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत स्वांग और गोविंदपुर कोलियरी के उत्खनन विभाग में कोयला चोरी चरम पर पहुंच गया है। प्रति दिन सांयकाल से दूसरे दिन अहले सुबह तक लगभग पांच सौ की संख्या में चोर उचक्के ग्रेड वन कोयला चोरी में कर रहे हैं।
चोरी सुरक्षा दीवार और सुरक्षा अधिकारी सहित कर्मियों को धता बताते हुए परियोजना परिसर में प्रवेश करते हैं। कोयला यार्ड में जमा अच्छे कोयले को समूह में बोरियो में बंद कर ले जाते हैं। हर दिन परियोजना परिसर से सैकड़ों टन कोयले की चोरी हो रही है। सुरक्षा विभाग महज मूक दर्शक बन तमाशा देखते हुए अपनी ड्यूटी की खानापूरी कर रहा है।
चोरी से रोड सेल सहित बड़े पैमाने पर ट्रांसपोर्टिंग भी प्रभावित हो रहा है। पूछे जाने पर सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने कहते हैं कि सीमित संसाधन और सुरक्षा कर्मियो की संख्या कम होने से इन्हें रोकने में दिक्कत होती है। फिर भी पेट्रोलिंग पार्टी इन्हें खदेड़ते रहती है।