सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘योद्धा’ में दिखेंगी ये दो अभिनेत्री

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। फिल्म ‘शेरशाह’ में अपने जबरदस्त एक्शन और अभिनय से सबको चौंकाने के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एक्शन फिल्म फ्रेंचाइजी ‘योद्धा’ में नजर आने वाले है। उनके साथ नजर दो बेहतरीन अभिनेत्री भी नजर आएगी। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी आधिकारिक घोषणा की है।

करण ने अकाउंट में कहा है, ‘आईए योद्धा की अभूतपूर्व और अपेक्षित रूप से प्रतिभाशाली महिला नायिकाओं से मिलिए। निडर, सुंदर और सबसे मोहक दिशा पटानी। साथ ही, अपनी मासूमियत और चमक को किरदार में लाने वाली राशि खन्ना। इन दोनों का परिवार में स्वागत है।‘

सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी और राशि खन्ना अभिनीत यह फिल्‍म धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। इसका निर्देशन सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा कर रहे हैं। यह फिल्म 11 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।