महीने के तीसरे शनिवार को झारखंड के सरकारी स्‍कूलों में रहेगी छुट्टी

झारखंड मुख्य समाचार शिक्षा
Spread the love

  • संशोधित विद्यालय समयावधि एवं अन्य विषयों पर शिक्षा सचिव से वार्ता
  • बातचीत के बाद 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री घेराव का कार्यक्रम स्थगित

रांची। झारखंड के सरकारी स्‍कूलों में महीन के तीसरे शनिवार को छुट्टी रहेगी। शिक्षकों को अतिरिक्त एक घंटे तक विद्यालय में रहकर कार्य करने की बाध्यता नहीं होगी। संशोधित विद्यालय समयावधि एवं अन्य विषयों पर शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा के साथ अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की 16 दिसंबर को हुई वार्ता में इसपर सहमति बनी। बातचीत के बाद संघ ने 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री घेराव के कार्यक्रम को स्‍थगित करने का निर्णय लिया है।

शिक्षा सचिव के साथ संघ की लंबी वार्ता हुई। इसमें संशोधित विद्यालय समयावधि से उत्पन्न गतिरोध पर विचार किया गया। वार्ता के क्रम में केंद्रीय विद्यालय की स्कूली व्यवस्था और विद्यालय समयावधि के आलोक में झारखंड के स्कूलों के लिए भी समयावधि निर्धारित करने पर सहमति बनी। संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि‍ अब सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को छह घंटे की विद्यालय अवधि के बाद अतिरिक्त एक घंटे के लिए स्कूल में रहकर कार्य करने की बाध्यता नहीं होगी। विद्यालय से संबंधित कार्यालय के अतिरिक्त घंटे के कार्य प्रधानाध्यापक के दिशा निर्देशन में शिक्षक करेंगे। इसके लिए विद्यालय में अतिरिक्त एक घंटे ठहरने की बाध्‍यता नहीं होगी।

संघ के मुताबिक इसके साथ ही माह के तीन शनिवार को अब पूर्ण कार्य दिवस होगा, जबकि माह का तीसरा शनिवार शिक्षकों और बच्चों के लिए पूर्णवकाश रखने पर शिक्षा सचिव ने सहमति प्रदान की। कहा कि इससे संबंधित निर्देश निर्गत करने की प्रक्रिया पूर्ण कर आदेश निर्गत किया जाएगा।

संघ ने शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया जिलों में शुरू नहीं किये जाने पर भी शिक्षा सचिव का ध्यानाकृष्ट कराया। प्रोन्नति के संबंध में शिक्षा सचिव ने कहा कि राज्य सरकार स्तर से प्रोन्नति पर रोक हटाने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। इसके बाद शीघ्र ही सभी जिलों में निश्चित समय सीमा में प्रोन्नति कार्य को पूरा कराया जाएगा।

बच्चों के खाता खोलने में बैंको द्वारा सहयोग नहीं करने पर और बच्चों के खातों में मिनिमम बैलेंस की राशि कटौती पर शिक्षा सचिव ने आश्चर्य व्यक्त किया। कल ही बैंकर्स के साथ बैठक करने की बात कही। नई वित्तीय प्रणाली एसएनए की कठिनाइयों की ओर भी शिक्षा सचिव का ध्यान संघा ने आकृष्ट कराया। सचिव द्वारा बताया गया कि जल्द ही सभी कठिनाइयों को दूर किया जाएगा।

शिक्षा सचिव से वार्ता में सहमति के बाद संघ द्वारा 18 दिसंबर को घोषित मुख्यमंत्री घेराव स्थगित को स्‍थगित कर दिया गया। वार्ता में शिक्षा सचिव के अलावा जेसीईआरटी के उपनिदेशक प्रदीप कुमार चौबे और अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, प्रतिनिधि राकेश कुमार उपस्थित थे।