वाराणसी में 13 दिसंबर को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में रहेगी छुट्टी, जानिए क्यों ?

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

वाराणसी। वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के मौके पर 13 दिसंबर को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेगी। यह फैसला जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने लिया है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक 13 दिसंबर को वाराणसी में 3000 से अधिक अतिथियों का आगमन हो रहा है। ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में उस दिन अवकाश रखने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लोकार्पण के लिए 13 दिसंबर को काशी आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य राज्यों के सीएम भी काशी आएंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए घाटों पर देव दीपावली की तरह दीये जलाए जाएंगे। लेजर लाइट शो के साथ वाराणसी के सभी मंदिरों और सरकारी व प्राइवेट बिल्डिंग को सजाया जा रहा है।