मुजफ्फरपुर। देश में ओमिक्रॉन के पैर पसारने की खबर से सभी डरे-सहमे हैं। ऐसे में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से खबर आ रही है कि यहां 400 विदेश से लौटे यात्री अनट्रेसेबल हैं। जबकि कुल 1053 यात्री 18 नवंबर तक लौटे थे। ये सभी दुबई, सऊदी अरब, यूएसए, अफगानिस्तान समेत अन्य देशों से आये हैं। इनके मोबाइल पर संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। किसी का फोन नंबर स्विच ऑफ है, तो कई लोग फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं।
कई बार सदर अस्पताल स्थित कोरोना कॉल सेंटर से इनके मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन, संपर्क अबतक नहीं हो सका है। सिविल सर्जन डॉ. विनय शर्मा ने सभी पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि जिनसे संपर्क नहीं हो रहा, उनके घर पर जाकर पता लगाएं। उनके परिजन से बात करें। ये पता करें कि विदेश से आने के बाद वे कहां पर हैं। कोविड टेस्ट करवाया है या नहीं। अगर करवाया है, तो उसकी रिपोर्ट लेकर सत्यापन करने को कहा गया है।