नई दिल्ली। महालीग 2022 की मेगा नीलामी की तारीखों पर सस्पेंस खत्म हो गया है। BCCI इसका आयोजन सात और आठ फरवरी को बंगलुरु में करेगा।
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण स्थिति खराब नहीं होने की दशा में मेगा नीलामी भारत में होगी। कहा जा रहा था कि नीलामी यूएई में होगी लेकिन BCCI की फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। इस साल महालीग में 10 टीमें होंगी। लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीम जुड़ी हैं।