एसपी ने इस एएसआई को शराब की बोतल के साथ दबोचा, जिस थाने में थी तैनाती वहीं के हाजत में किया बंद

देश बिहार
Spread the love

समस्तीपुर। बिहार में शराबबंदी की सख्ती के बीच सभी जिलों को शराब मामले में विशेष एक्शन लेने का निर्देश पुलिस मुख्यालय से दिया गया है। समस्तीपुर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने एक एएसआई को शराब माफिया से सांठगांठ के आरोपों के बाद दारू की बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

विभूतिपुर थाने में तैनात एएसआई अरुण कुमार पटेल को शराब की बोतल के साथ हिरासत में लिया गया। दरअसल बिहार में शराब मामले को लेकर अब ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए, तो अब डीजीपी ने दर्जन भर सीनियर आईपीएस अधिकारियों को मैदान में उतारा है। समस्तीपुर में पुलिस महकमे के अंदर तक हड़कंप मच गया, जब एसपी ने ही एक एएसआई को शराब के साथ धर लिया।

हाल में ही एएसआई अरुण कुमार पटेल के बारे में यह शिकायत सामने आयी थी कि उसकी सांठगांठ शराब कारोबारियों से है। एक ऑडियो भी काफी वायरल हुआ, जिसमें कथित रूप से विभूतिपुर थाना में तैनात एएसआई अरुण की ओर से शराब कारोबारी का नाम केस से निकलवाने के लिए एक लाख रुपए की डिमांड की जा रही थी। एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो इस शिकायत के बाद रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर व पुलिस बल के साथ थाना पहुंचे थे। जांच के क्रम में ही एएसआई को एक बोतल शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपित एएसआई को विभूतिपुर थाने की हाजत में तत्काल बंद कर दिया और काफी देर के बाद मेडिकल जांच के लिए भेजा गया।

बताया जा रहा है कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र की चकहबीब पंचायत से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी। इसी केस में एक शराब कारोबारी का नाम हटाने के लिए पैसे की मांग की जा रही थी। इसका ऑडियो वायरल हुआ, तो एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और एएसआई के आवास पर धावा बोल दिया। छापेमारी के दौरान एएसआई के पास से शराब की बोतल बरामद हुई और वह गिरफ्तार कर लिया गया।