नई दिल्ली। दिल्ली में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक बुजुर्ग को मृत समझकर परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार करने के लिए उसे श्मशान घाट ले गए, लेकिन अंतिम क्रिया से ठीक पहले बुजुर्ग को होश आ गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। ये बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती था। उसके परिजनों ने डॉक्टर की सलाह लिए बिना बुजुर्ग को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवाया था।
अस्पताल ने बुजुर्ग को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करते वक्त डिस्चार्ज पेपर पर LAMA(Left Against Medical Advice) लिखा था। ये बुजुर्ग द्वारका के वेंकटेश्वर अस्पताल में भर्ती था। बुजुर्ग कैंसर पेशेंट है। वेंटिलेटर का खर्चा ज्यादा था तो परिवार वाले बुजुर्ग को अस्पताल से अपने घर ले गए थे।
वेंटिलेटर से हटाने के बाद बुजुर्ग की सांस बंद हो गई और उसके परिवार वालों ने सोचा कि उसकी मौत हो गई। फिर जब अंतिम संस्कार के लिए शव चिता पर लेटाए जाने लगा तो उनकी सांस चलने लगीं। बुजुर्ग के होश में आने के बाद 100 नंबर पर पीसीआर कॉल की गई। इसके बाद एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और फिर बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया।