उत्तरप्रदेश। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की हत्या कर दी गई। रात में करौंदी कला के हिंदूआबाद गांव में प्रेमी प्रेमिका के घर घुसा। इसकी भनक लगते ही प्रेमिका के पति और देवर ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसे मार डाला।
पुलिस ने हत्या के आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, हिंदूआबाद गांव के युवक और बस्ती के बनगवां के युनुस मुंबई में टैक्सी ड्राइवर थे। साथ में काम करते-करते दोनों में दोस्ती हो गई। युनुस अक्सर अपने दोस्त के घर हिंदूआबाद आता था। दोस्त की पत्नी से यूनुस को प्यार हो गया। शनिवार रात युनुस बस्ती से दोस्त की पत्नी से मिलने उसके घर आया था। इसकी भनक लगते ही प्रेमिका के पति और देवर ने युनुस को पकड़ लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाइयों ने लाठी-डंडों से पीटकर युनुस को मार डाला। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।