ईसीआरकेयू की केंद्रीय परिषद की बैठक कल से, पेंशन सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

झारखंड
Spread the love

  • धनबाद मंडल की 14 शाखा के प्रतिनिधि लेंगे भाग

धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) की 29वीं केंद्रीय परिषद की बैठक समस्तीपुर में 20 और 21 दिसंबर, 2021 को होगी। इसमें नई पेंशन नीति रद्द करने सहित कई अन्‍य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मुख्‍य अतिथि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्र हैं। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।

यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि बैठक में धनबाद मंडल की 14 शाखा के केंद्रीय परिषद के सदस्य, शाखा के पदधारी और प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें धनबाद, पाथरडीह, गोमो, चंद्रपुरा, कतरास, बरकाकाना, पतरातू, बरवाडीह शाखा भी शामिल हैं।

इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें नई पेंशन समाप्त कर पुरानी गारंटीड पेंशन लागू करना, निजीकरण और ठेकेदार प्रथा को समाप्त करना, रेलवे बोर्ड द्वारा मंजूर रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर को 4800 और 5400 पे ग्रेड में स्वीकृत करना भी शामिल है।

बैठक में शामिल होने के लिए मोहम्मद, जियाउद्दीन, ओपी शर्मा, पीके मिश्रा, ओम प्रकाश, एके दा, नेताजी सुभाष, सुनील सिंह, आरएन चौधरी, इंद्रमुनि  सिंह, सोमिन दत्ता, बीबी सिंह, एके दास, चंदन शुक्ला, राजेंद्र कुशवाहा और विश्वजीत मुखर्जी आदि समस्तीपुर के लि‍ए रवाना हो चुके हैं।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा