
जमशेदपुर। अल-कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत अनेक खेल-कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विद्यार्थी एवं संस्थान के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए कैरम, बैडमिंटन, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, शतरंज, लंबी कूद, ऊंची कूद, खो-खो, कबड्डी, रेसिंग, म्यूजिकल चेयर एवं रस्साकशी के साथ ही योगा एवं एरोबीक्स कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इनमें से बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, म्यूजिकल चेयर एवं क्रिकेट टूर्नामेंट स्पर्धाएं पूरी हो चुकी है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर मनोज कुमार यादव एवं सम्मानित अतिथि वरिष्ठ उद्घोषक एवं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कमेंटेटर शाहिद अनवर थे। अतिथियों की उपस्थिति में संस्थान के मैदान में डॉ एके घोष मेमोरियल वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। इसके बाद विभिन्न खेल के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। क्रिकेट का फाइनल मैच इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग-2019 के बैच ने जीता। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग-2019 के बैच को उपविजेता घोषित किया गया।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के आसिम को मैन ऑफ द मैच एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के आकिब को बेस्ट बॉलर एवं जुबैर अली को बेस्ट बैट्समैन एवं मैन ऑफ द सीरीज के लिए पुरस्कृत किया गया। इन सभी खेलों के संयोजन एवं संपादन में डॉ आसिफ रजा एवं उनकी टीम के सदस्यों का योगदान रहा।
संस्थान के प्राचार्य वारिस एस इमाम ने सभी महानतम खिलाड़ियों की उपलब्धियों को गिनाया। विद्यार्थियों को जीत के साथ-साथ हार से भी सबक लेकर आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। पुरस्कार वितरण समारोह में जियाउल मुबीन अंसारी, ट्रस्टी (कबीर वेलफेयर ट्रस्ट) के साथ-साथ सभी विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ-साथ सभी खेलों के आयोजनकर्ता उपस्थित थे। श्रीमती पी. वीणाशीला राव एवं श्रीमती चंदना शर्मा ने पुरस्कार वितरण समारोह में उद्घोषण की। धन्यवाद श्रीमति मोना कैसर ने किया।