आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। भक्तिमय आध्यात्मिक कार्यक्रम ‘नानी बाई रो मायरो’ उत्सव 15 से शुरू हो गया। यह 17 दिसंबर तक ललित नारायण स्टेडियम में चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन राज्यसभा सांसद सह लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू द्वारा किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में लोहरदगा के साथ पूरे राज्य से आये श्रोता भक्ति सागर में डूबकी लगा रहे हैं।
कथा वाचक जया किशोरी है। सत्संग मंच पर उन्हें सम्मान के साथ लाया गया। मंच पर पहुंचते ही उन्होंने श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की। साहू परिवार द्वारा व्यास तिलक और पगड़ी के साथ उनका स्वागत किया गया। ओम जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे…. आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कथा वाचक जया किशोरी अब तक 350 से अधिक कथाएं कर चुकी हैं।
‘नानी बाई रो मायरो’ कथा भक्त नरसी भगवान श्री कृष्ण की भक्ति से संबंधित है। इसमें लड़की की शादी में नाना या मामा द्वारा मायरो (भात) कन्या को दिया जाता है। इस कथा में मायरो भगवान श्री कृष्ण द्वारा स्वयं दिया गया था। जया किशोरी द्वारा इसी कथा का वाचन किया जाना है। इसके साथ-साथ वह भजन से श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर करेंगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्य लगातार काम कर रहे हैं। आयोजन समिति के संरक्षक राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर अमृतवाणी का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम को सफल व शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रसाशन काफी सजग है।
श्रोता और भक्तों के लिए आकर्षक व जर्मन हैंगर द्वारा पंडाल बनाये गए हैं। कथा को विराम देने के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, रोहित उरांव, रोहित साहू आदि को मंच में साफा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उनके हाथों श्री कृष्णा व जया किशोरी की आरती उतारी गई।