पोबी, परगोडीह, जमुआ से बाबाधाम के लिए रवाना हुआ कांवरियों का जत्था

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

जमुआ (गिरिडीह)। दो वर्षों बाद बाबाधाम में श्रावणी मेला का आयोजन किया जा रहा है। शिव भक्तों में बाबा का जलाभिषेक करने को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। काफी संख्या में शिवभक्त बाबा का जलाभिषेक करने को उत्सुक है। सावन का पवित्र महीना होने के कारण पूरे जमुआ क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बन गया है।

भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने रविवार को पोबी, परगोडीह और जमुआ से कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। जत्था निकलने से पूर्व सभी शिव भक्तों ने झारो नदी, मिर्जागंज सूर्यमंदिर में पूजा-अर्चना की। भक्तों का जत्था बाबा की जय-जयकार करते हुए जमुआ चौक से रवाना हुआ।

जत्था में पोबी के राजा कुमार राम, संध्या देवी, परगोंडीह के प्रवीन कुमार राय, सुजीत राय, जमुआ के अंकित गुप्ता, अरविंद कुमार उर्फ बंटी, सतीश कुमार, शंकर साहा, धर्मेन्द्र सिंह, सुमित कुमार, संतोष कुमार, जीतू कुमार, सुबोध कुमार, रामचन्द्र कुमार आदि शामिल हैं।

शिव भक्तों ने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना के कारण बाबाधाम नहीं जा पाये थे। इस बार बाबा ने बुलाया है। सभी बिहार के सुल्तानगंज से जल भरकर पदयात्रा करते हुए देवघर स्थित बाबा के पर जलार्पण करेंगे।